¡Sorpréndeme!

Mahashivratri 2021: घर पर शिवलिंग स्‍थापित करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान | Boldsky

2021-03-10 77 Dailymotion

महाशिवरात्रि का त्‍योहार इस वर्ष 11 मार्च को है | इस दिन देश भर के मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है। वहीं कुछ लोग इस अवसर पर अपने घर में भी शिवलिंग की स्‍थापना करते हैं। घर को लेकर बनाए गए वास्‍तु में हर वस्‍तु के लिए एक विशेष दिशा का निर्धारण किया गया है। अगर आप भी अपने घर में शिवलिंग को स्‍थापित करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह वास्‍तु सम्‍मत होनी चाहिए। इसकी दिशा और स्‍थान वास्‍तु के के अनुसार तय किया जाना श्रेष्‍ठ माना जाता है।

#MahaShivratri2021 #Mahashivratri2021Shivling